ट्रम्प एक दिन भारत को धमकी देते हैं, तो दूसरे ही दिन उनके सुर बदल जाते है । साफ है अमेरिका की गीदड़ भभकी के आगे भारत के ना झुकने का असर अमेरिका पर साफ दिखने लगा है। अब ट्रम्प के तेवर नरम होते जा रहे हैं । खासकर चीन में हुई एससीओ समिट में पीएम मोदी,शी जिनपिंग और पुतिन का मुस्कराते हुए एक साथ दिखना अमेरिका को एक बड़ा कूटनीतिक संदेश गया। बेशक भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास तो आ ही चुकी है पर यह भी बड़ी बात है कि इतने दबाव के बाद भी भारत अमेरिका के आगे झुका नही बल्कि अमेरिका के स्वर अब बदले-बदले नज़र आने लगे है