Donald Trump vs Elon Musk: मस्‍क की खुली चुनौती के बाद ट्रंप का पलटवार, जानें क्यों फिर भिड़े दोनों?

  • 2:07
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

Donald Trump vs Elon Musk: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से तनातनी देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट के जरिए मस्क को धमकी दी है कि 'एलॉन मस्क को दुकान बंद कर अफ्रीका लौटना होगा'. दरअसल एक तरफ जहां ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग चालू है, वहीं दूसरी तरफ One Big, Beautiful Bill के लिए वोटिंग जारी है. मस्क पूरी ताकत से इस बिल के खिलाफ खड़े हुए हैं. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन को मिल रही टैक्स क्रेडिट को खत्म करने का प्रावधान है, जो टेस्ला के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. | America | One Beautiful Bill | Trump vs Musk #DonaldTrump #ElonMusk #America #OneBeautifulBill

संबंधित वीडियो