एलन मस्क (Elon Musk) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और उनका AI चैटबॉट Grok एक गंभीर मुसीबत में फंस गए हैं. यूरोपीय यूनियन (European Union) ने Grok के खिलाफ एक औपचारिक जांच शुरू की है. आरोप है कि इस AI टूल ने यूजर्स को महिलाओं और बच्चों की "नॉन-कन्सेन्शुअल सेक्शुअल डीपफेक" (Non-consensual sexual deepfakes) तस्वीरें बनाने की अनुमति दी, जिसमें लोगों को आपत्तिजनक कपड़ों में या बिना कपड़ों के दिखाया गया. यह डिजिटल सर्विसेज एक्ट (Digital Services Act) का बड़ा उल्लंघन है. इस वीडियो में जानिए कैसे Grok ने प्राइवेसी (Privacy) को खतरे में डाला और अब मस्क पर क्या कार्रवाई हो सकती है.