एक बैनर से पूरे देश में बवाल? 'I Love Muhammad' का पूरा सच | Kanpur FIR | Owaisi Tweet 'I Love Muhammad' लिखने पर FIR? कानपुर से शुरू हुआ एक छोटा सा विवाद आखिर पूरे देश में कैसे फैल गया? उन्नाव, कौशांबी, लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक मुसलमान सड़कों पर क्यों हैं? इस वीडियो में जानिए 'I Love Muhammad' साइन बोर्ड विवाद की पूरी कहानी, कानपुर पुलिस की FIR का सच, असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट ने कैसे आग में घी डाला और अब इस पर राजनीतिक दल क्या कह रहे हैं. हमने इस रिपोर्ट में हर पक्ष को शामिल किया है ताकि आप तक पूरी और सच्ची जानकारी पहुंच सके.