'Maggi Ice cream Roll'
- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स- Zara Hatke | Written by: शालिनी सेंगर |शनिवार मार्च 26, 2022 02:40 PM ISTआजकल खाने-पीने की चीजों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. इन एक्सपेरिमेंट में मैगी आइसक्रीम रोल भी शामिल है. इस अनोखे प्रयोग को देखकर मैगी और आइसक्रीम दोनों के ही चाहने वाले आंसू बहा रहे हैं. 'मैगी आइसक्रीम रोल' की रेसिपी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं.