India | Edited by: स्वेता गुप्ता |रविवार अक्टूबर 1, 2023 01:35 PM IST विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जी20 की सफलता अमेरिका (US-India Relation) के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती थी.भारत ने सबसे शानदार जी20 सम्मेलन आयोजित किया और उन लोगों को गलत साबित कर दिया, जिन्होंने कहा था कि हम 20 देशों को एक साथ नहीं ला पाएंगे.