इस वजह से रोजर फेडरर ने गंवाई नंबर-1 रैंकिंग, राफेल नडाल फिर बने बादशाह

इस वजह से रोजर फेडरर ने गंवाई नंबर-1 रैंकिंग, राफेल नडाल फिर बने बादशाह

रोजर फेडरर

खास बातें

  • रविवार को हाले खिताब से चूक गए स्विस किंग
  • करियर के 99वें खिताब से चूके फेडरर
  • कोरिक ने फाइनल में दी मात
नई दिल्ली:

काफी कड़ी मशक्कत के बाद फिर से नंबर एक पायदान हासिल करने वाले स्विस किंग रोजर फेडरर ने एक बार फिर से अपनी नंबर-1 पायदान गंवा दी है. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से स्पेन के राफेल नडाल ने नंबर-1 पायदान पर कब्जा कर लिया है. 

नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद रैंकिंग हासिल की थी लेकिन फेडरर स्टटगार्ड कप में जीत के साथ फिर से शीर्ष पर आ गए थे. क्वींस क्लब के चैंपियन मारिन सिलिच एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच पांच स्थानों के सुधार के साथ 17 वें स्थान पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें:  ATP RANKING: इन अंकों ने राफेल नडाल को फिर से बनाया रैंकिंग का बादशाह


डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पिछले सप्ताह कोर्ट से दूर रहने के बाद भी सिमोना हालेप शीर्ष पर बरकरार है. इसमें शीर्ष दस खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

VIDEO: पिछले साल जब रोजर फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम जीता था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फेडरर को एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हार का खामियाजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान गवां कर चुकाना पड़ा. क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच कल फाइनल में फेडरर को 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 से हराया था. इस हार से फेडरर अपना 99वें खिताब से वंचित रहने के साथ 50 रैंकिंग अंक भी गंवा बैठे.