AITA-ITF की बैठक रद्द, भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर खेलने पर आज होगा फैसला

AITA-ITF की बैठक रद्द, भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर खेलने पर आज होगा फैसला

बैठक पहले सोमवार को होने वाली थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था.

खास बातें

  • सोमवार होने वाली बैठक को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था
  • पाकिस्तान में खेलने पर आज बैठक करेगी समिति
  • पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को लेकर चर्चा करेगी समिति
कोलकाता:

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (AITA) और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के बीच मंगलवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान में भारत के डेविस कप मुकाबला खेलने को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन यह बैठक रद्द कर दी गई है. भारत की डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने यह जानकारी दी. इस बातचीत में पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को लेकर चर्चा होनी थी. पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन इसे एक आगे बढ़ा दिया गया था. भूपति ने कहा, 'यह बैठक रद्द हो चुकी है. मैंने यह बात AITA से सुनी है.'

WTA Ranking: नाओमी ओसाका ने बरकरार रखी अपनी नंबर 1 पायदान

डेविस कप समिति इस मुद्दे पर अब बुधवार को बैठक करेगी. AITA के महासचिव हिरनमॉय चटर्जी ने कहा, 'समिति सुरक्षा हालात को परखेगी और कल इस मुद्दे पर बैठक करेगी. हमें लगता है कि इसके एक दिन बाद वह हमें बताएंगे कि क्या होना है.' भूपति इस बैठक का हिस्सा होने वाले थे जो भारत के पाकिस्तान में डेविस कप मुकाबले खेलने पर फैसला लेती. 


दानिल मेदवेदेव और मेडिसन कीज ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन का खिताब

भारत पहले पाकिस्तान में मुकाबला खेलने को लेकर तैयार था लेकिन भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति बिगड़ गई है. ITF ने पहले भारत की सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: तेलंगाना टूरिज़्म को बढ़ावा देने पहुंची टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)