T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, यह बड़ा दिग्गज बाहर

Australia's T20 World Cup squad, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. टीम से एक बड़ा दिग्गज को बाहर कर दिया गया है. (Australia Squad T20 World Cup 2024)

T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, यह बड़ा दिग्गज बाहर

Mitch Marsh Steve Smith, Jake Fraser-McGurk left out

Australia's T20 World Cup squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्टेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श करने वाले हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से स्टीव स्मिथ को बाहर रखा गया है तो वहीं डेविड वॉर्नर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गाय है. स्मिथ पिछले पांच व्हाइट-बॉल वर्ल्ड कपमें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे हैं.  2015 और 2023 (वनडे) और 2021 (टी20) में में स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे, इन वर्ल्ड कप में ऑस्टेलिया को जीत मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम (Australia's T20 World Cup squad): मिच मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ये भी पढ़े- Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

2024 ICC T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मैच (2024 ICC Men's T20 World Cup), ग्रुप बी के मैच (Australia Group B in T20 World cup )


6 जून: Vs ओमान, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

9 जून: Vs  इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

12 जून: Vs नामीबिया, सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

16 जून: Vs स्कॉटलैंड, डेरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया

सुपर आठ के मैच 

27 जून: सेमीफाइनल 1, ब्रायन लारा अकादमी, त्रिनिदाद,

28 जून: सेमीफाइनल 2, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

30 जून: फाइनल, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फॉर्मेट (Format of ICC T20 World Cup 2024)

बता  दें कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए है. जहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं. सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी.

वर्ल्ड कप  ग्रुप (ICC T20 World Cup 2024 league stage groups)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए 
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान 
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी 
 ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल