विज्ञापन

24 एपिसोड की थी डील, लेकिन ऐसा हिट हुआ पहला हॉरर शो की बने 364 एपिसोड, 9 साल चला तो मध्यरात्रि के बाद दिखाने की हुई गुजारिश

नब्बे के दौर में जी हॉरर शो ने लोगों पर इस तरह असर किया कि ये जल्दी ही हिट हो गया. इसके डरावने एपिसोड देखकर लोगों की हालत खराब हो जाया करती थी.

24 एपिसोड की थी डील, लेकिन ऐसा हिट हुआ पहला हॉरर शो की बने 364 एपिसोड, 9 साल चला तो मध्यरात्रि के बाद दिखाने की हुई गुजारिश
Zee Horror Show: इस पहले हॉरर शो के बने थे 364 एपिसोड
नई दिल्ली:

टीवी हो या बॉलीवुड हॉरर फिल्मों और शो का हमेशा जमाना रहा है. किसी जमाने में रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्मों ने तहलका मचाया था. इसके सालों बाद टीवी पर हॉरर शोज का जमाना आया और ये शो काफी हिट रहे. खास बात ये रही कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्म बनाने वाले रामसे ब्रदर्स ने टीवी पर इस शो को बनाया और ये ऐसा हिट हुआ कि नौ साल तक लोग इसे पसंद करते रहे. चलिए इस डरावने टीवी शो के बारे में जानते हैं.

जी हॉरर शो ने मचाया था टीवी पर तहलका

जी हां, बात हो रही है 1993 में जी टीवी पर आए हॉरर शो जी हॉरर शो की. इस हॉरर शो को पहले 24 एपिसोड में बनाने के लिए डील हुई थी. इसके पहले एपिसोड का नाम था दस्तक, जिसमें टीवी एक्टर पंकज धीर, मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह और शुगुफ्ता अली जैसे बड़े स्टार थे. पहले तय हुआ था कि इसके केवल 24 एपिसोड रिलीज होंगे,लेकिन जब ये शो हिट हो गया तो मेकर्स ने इसके ढेर सारे एपिसोड बनाए. कुल मिलाकर जी हॉरर शो के 364 एपिसोड रिलीज हुए. हॉरर शो में तीन से चार एपिसोड के अलग अलग कहानियां दिखाई जाती थी.

शो को आधी रात के बाद दिखाने की हुई थी मांग

आपको जानकर हैरानी होगी कि जी हॉरर शो की ओपनिंग थीम को मशहूर सिंगर उत्तम सिंह और करोड़ों दिलों की धड़कन अरिजीत सिंह ने मिलकर तैयार किया था. इस थीम को रामसे ब्रदर्स ने अपनी मशहूर फिल्म पुराना मंदिर के लिए यूज किया था. जी हॉरर शो जब हिट हो गया तो बाद में इसका नाम बदलकर अनहोनी रखा गया. एक वक्त ऐसा भी आया जब कोर्ट में अपील करके एक शख्स ने कहा कि शो में कई तरह की चीजें हैं जो युवाओं पर असर डाल रही है. शख्स ने मांग की कि युवाओं और बच्चों को इसके असर से बचाने के लिए इसे आधी रात के बाद दिखाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com