आकांशा शर्मा.
नई दिल्ली:
इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह, उनकी मां शभनम और भाई जोरावर सिंह पर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह केस युवराज की भाभी आकांशा शर्मा ने गुरुग्राम में दर्ज कराया है. मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. बता दें, आकांक्षा उस वक्त लाइमलाइट में आई थीं, जब उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 10 में एंट्री ली थी. सीजन 10 में उन्होंने युवराज और उनके परिवार से जुड़ी कई बातों का खुलासा नेशनल टेलीविजन में किया था.
पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
गुरुगांव की रहने वाली आकांशा ने 27 फरवरी, 2014 को युवराज सिंह के भाई जोरावर से शादी की थी. लेकिन ये शादी बमुश्किल 4 महीने भी ठीक से नहीं चल पाई. शादी के 14 महीने बाद 30 अप्रैल, 2015 को कपल ने तलाक की अर्जी दे दी थी. बिग बॉस 10 का हिस्सा बनीं आकांक्षा शर्मा ने शो में परिवार से जुड़ी कई बातें शेयर की थी.
बिग बॉस में एंट्री के दौरान सलमान के सामने अपना दुख बयां करते हुए आकांक्षा काफी इमोशनल दिखी थीं. उन्होंने बताया था कि शादी के बाद उनके लिए हालात इतने बदतर थे कि उन्हें जीने से कहीं बेहतर मरना लगता था. आकांक्षा ने कहा था की उनकी शादी 23 की उम्र में हो गई थी. लेकिन उन्हें युवराज के भाई में न तो कभी लाइफ पार्टनर दिखा और न ही एक फ्रेंड.
आकांक्षा ने पति से अलग होने की वजह अपनी सास (युवराज और जोरावर की मां) शबनम को बताया था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी सास के बुरे एटिट्यूड से इतनी ज्यादा परेशान थीं कि उन्हें घर छोड़ने का फैसला करना पड़ा. आकांक्षा ने बताया था कि उन्हें अपने ससुराल वालों से कुछ और नहीं सिर्फ तलाक चाहिए.
26 साल की आकांक्षा अब पति से दूर गुड़गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट karmasphere के मुताबिक वे एक्सप्लोरर, राइटर और फिटनेस फ्रीक हैं. वैसे, आकांक्षा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो साफ है कि वे सिगरेट, शराब और पार्टी की काफी शौकीन हैं.
VIDEO: टीम 'गोलमाल रिटर्न्स' से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
गुरुगांव की रहने वाली आकांशा ने 27 फरवरी, 2014 को युवराज सिंह के भाई जोरावर से शादी की थी. लेकिन ये शादी बमुश्किल 4 महीने भी ठीक से नहीं चल पाई. शादी के 14 महीने बाद 30 अप्रैल, 2015 को कपल ने तलाक की अर्जी दे दी थी. बिग बॉस 10 का हिस्सा बनीं आकांक्षा शर्मा ने शो में परिवार से जुड़ी कई बातें शेयर की थी.
बिग बॉस में एंट्री के दौरान सलमान के सामने अपना दुख बयां करते हुए आकांक्षा काफी इमोशनल दिखी थीं. उन्होंने बताया था कि शादी के बाद उनके लिए हालात इतने बदतर थे कि उन्हें जीने से कहीं बेहतर मरना लगता था. आकांक्षा ने कहा था की उनकी शादी 23 की उम्र में हो गई थी. लेकिन उन्हें युवराज के भाई में न तो कभी लाइफ पार्टनर दिखा और न ही एक फ्रेंड.
आकांक्षा ने पति से अलग होने की वजह अपनी सास (युवराज और जोरावर की मां) शबनम को बताया था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी सास के बुरे एटिट्यूड से इतनी ज्यादा परेशान थीं कि उन्हें घर छोड़ने का फैसला करना पड़ा. आकांक्षा ने बताया था कि उन्हें अपने ससुराल वालों से कुछ और नहीं सिर्फ तलाक चाहिए.
26 साल की आकांक्षा अब पति से दूर गुड़गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट karmasphere के मुताबिक वे एक्सप्लोरर, राइटर और फिटनेस फ्रीक हैं. वैसे, आकांक्षा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो साफ है कि वे सिगरेट, शराब और पार्टी की काफी शौकीन हैं.
VIDEO: टीम 'गोलमाल रिटर्न्स' से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं