'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ दिलचस्प मोड़ देखने के लिए तैयार रहें. हमने हाल ही में देखा कि स्वर्णा और दादी बच्चों के साथ इक्षा कुंड जाते हैं और उनसे कहती हैं कि जो तुम्हारी इच्छा वह मांग लो. जहां आरोही अभिमन्यु को अपने जीवन में रखना चाहती थी, वहीं अभिमन्यु ने अक्षरा को अपने जीवन में लाने की प्रार्थना की. जहां तक अक्षरा का सवाल है, उसने अपने परिवार के कल्याण की कामना की और यह भी कि उसकी बहन आरोही को वह सब कुछ मिले जो वह चाहती है. आरोही बाद में उससे कहती है कि अगर उसे वह नहीं मिला जो उसने चाहा है तो वह भगवान में विश्वास खो देगी.
अभिमन्यु घर पहुंचता है और अपनी मां को उस लड़की के बारे में बताता है जिससे वह मिला था और जिससे वह प्यार करता है. आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को फोन करता है और बताता है कि उसे याद करता है. अक्षरा उससे कहती है कि वह भी उसे याद करती है. अगले दिन, अक्षरा और आरोही दोनों अपने इंटरव्यू के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अक्षरा देखती है कि एक छोटे लड़के का एक्सीडेंट हो गया है और वह उसे अस्पताल ले आती है. अभिमन्यु और अक्षरा वहां एक दूसरे से टकरा गए और आरोही यह देख लेती है. आगे क्या होता है यह तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अगले एपिसोड में ही पता चलेगा.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. इसमें हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़, करिश्मा सावंत, मयंक अरोड़ा, शरण आनंदानी, अमी त्रिवेदी, आशीष नैयर, प्रगति मेहरा, विनय जैन, नीरज गोस्वामी लीड रोल में हैं.
Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं