विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2021

हप्पू सिंह को बेटी ने मारा जोरदार तमाचा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

टीवी जगत के मशहूर कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हप्पू सिंह को बेटी ने मारा जोरदार तमाचा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का फनी वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी जगत के मशहूर कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और मजेदार वीडियो जमकर वायरल होते है. हालही में उनका एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी ऑनस्क्रीन बेटी 'कैट' यानी आशना किशोर उन्हें जोरदार तमाचा मारती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हप्पू सिंह (Happu Singh) यानी योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का ये मजेदार वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हप्पू सिंह (Happu Singh) उसकी बेटी 'कैट' यानी आशना किशोर जोरदार तमाचा मारती है. दरअसल ये वीडियो उनके सीरियल 'हप्पू की उलटन पलटन' (Happu Ki Ultan Paltan) का है. योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) का ये मजेदार वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

बता दें कि, हप्पू सिंह (Happu Singh) के किरदार लोगों को खूब पसंद आता है. योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को लोग हप्पू के ही नाम से बुलाते हैं. इससे पहले वो 'भाभी जी घर पर है' में भी 'हप्पू सिंह' बन कर लोगों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. लोगों को हप्पू सिंह का किरदार इतना पसंद आया कि उनके नाम पर एक अलग शो भी बना दिया गया है. साथ ही योगेश त्रिपाठी के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com