विज्ञापन

टीवी पर छाया दरोगा हप्पू सिंह, एकता कपूर के इस सीरियल को चटाई धूल, बनाया ये रिकॉर्ड

ऐंड टीवी पर प्रसारित होने वाला हप्पू की उल्टन पलटन सीरियल अपने दिलचस्प पात्रों और मजेदार कहानियों के लिए जाना जाता है. 1400 एपिसोड का यह मील का पत्थर न केवल एक संख्या है,

टीवी पर छाया दरोगा हप्पू सिंह, एकता कपूर के इस सीरियल को चटाई धूल, बनाया ये रिकॉर्ड
हप्पू की उल्टन पलटन ने मनाया 1400 एपिसोड का जश्न
नई दिल्ली:

लोकप्रिय कॉमेडी शो हप्पू की उल्टन पलटन ने हाल ही में 1400 एपिसोड पूरे करने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया. निर्माता संजय और बिनैफर कोहली के निर्देशन में बना यह शो भारतीय टेलीविजन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, जिसने अपनी अनोखी हास्य शैली और मनोरंजक कहानी से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. इस खास मौके पर सेट पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे कास्ट, क्रू और चैनल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 

इस मौके पर मुख्य कलाकार योगेश त्रिपाठी, हिमानी शिवपुरी, सोनल पंवर, जारा, विष्णुवर्धन चट्टर्जी वर्सी और सोमा आजाद जैसे सितारे मौजूद थे. टीम ने इस मौके पर अपने दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके सफर में उनका समर्थन किया. यह क्षण यादों से भरा था, जिसमें सभी ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे के साथ बिताए खास लम्हों को याद किया. 

ऐंड टीवी पर प्रसारित होने वाला हप्पू की उल्टन पलटन सीरियल अपने दिलचस्प पात्रों और मजेदार कहानियों के लिए जाना जाता है. 1400 एपिसोड का यह मील का पत्थर न केवल एक संख्या है, बल्कि दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने की एक यात्रा है. इसके साथ ही हप्पू की उल्टन पलटन ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य को पीछे छोड़ दिया है. साल 2017 में आए इस सीरियल के कुल 884 एपिसोड हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: