विज्ञापन
Story ProgressBack

सुबह 9 से शाम 7.30 बजे तक श्रीमद रामायण में देखिए भगवान राम की अब तक की यात्रा, इस चैनल पर हो रहा टेलीकास्ट

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य 'श्रीमद रामायण' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसमें भगवान राम की कालजयी यात्रा को दर्शाया गया है और संपूर्ण मूल्यों और जीवन के सबक पर जोर दिया गया है जो आज भी प्रासंगिक हैं.

Read Time: 3 mins
सुबह 9 से शाम 7.30 बजे तक श्रीमद रामायण में देखिए भगवान राम की अब तक की यात्रा, इस चैनल पर हो रहा टेलीकास्ट
सोनी पर दिखाया जाएगा श्रीमद रामायण
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य 'श्रीमद रामायण' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसमें भगवान राम की कालजयी यात्रा को दर्शाया गया है और संपूर्ण मूल्यों और जीवन के सबक पर जोर दिया गया है जो आज भी प्रासंगिक हैं. अब तक दर्शकों ने भगवान राम के दिव्य जन्म, गुरुकुल से लौटने के बाद राजा दशरथ के साथ उनके पुनर्मिलन और कैसे वो खतरनाक ताड़का का सामना करते हैं, देखा है. और दर्शक अब भव्य 'राम-सीता स्वयंवर' के साथ कथा में एक महत्वपूर्ण पल देख रहे हैं!

अहिल्या, जिसे पत्थर बनने का शाप दिया गया था, को मोक्ष देने के बाद, भगवान राम ऋषि विश्वामित्र के साथ मिथिला चले गए, जहां उन्होंने महल में राजा जनक द्वारा आयोजित 'सीता स्वयंवर' में भाग लिया. राजा जनक ने घोषणा की है कि शिव धनुष को उठाने में सक्षम एक व्यक्ति की शादी उनकी बेटी सीता से की जाएगी और भगवान राम न केवल धनुष को उठाने और प्रत्यंचा चढ़ाने में सक्षम हैं, बल्कि इसे मोड़ने में भी सक्षम हैं ताकि यह बीच में ही टूट जाए. और इस प्रकार, सीता का भव्य स्वयंवर भगवान राम के साथ उनके पवित्र विवाह के साथ संपन्न होगा.

इस गाथा के वर्तमान मुख्य बिंदु और अपने सह-कलाकार, प्राची बंसल के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए, अभिनेता सुजय रेऊ ने कहा, “यह पूरा सीक्वेंस एक अभूतपूर्व अनुभव रहा है. जिस पैमाने पर हमने इसे शूट किया है, वह बेमिसाल है, जिसमें बहुत सारी भावनाएं सामने आ रही हैं- लोगों की खुशी, भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने पर सीता की खुशी, और भगवान राम की शांति, फिर भी इन सबके बीच अपने जीवनसाथी को खोजने की खुशी. यह मेरे लिए एक परिपूर्ण घटना रही है. प्राची एक समझदार को-एक्टर हैं और उनके जैसे किसी व्यक्ति का होना आपसी सम्मान, विश्वास और गहरी समझ को सामने लाने में मदद करता है जो राम और सीता के एक-दूसरे के प्रति प्रेम को दर्शाता है".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Armaan Malik Angry After Payal malik Eviction: पत्नी के घर से बाहर होते ही बेकाबू हुए अरमान मलिक, गुस्से में इस कंटेस्टेंट को बताया मच्छर
सुबह 9 से शाम 7.30 बजे तक श्रीमद रामायण में देखिए भगवान राम की अब तक की यात्रा, इस चैनल पर हो रहा टेलीकास्ट
मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस करती दिखीं माधुरी दीक्षित, बजने लगीं तालियां और सीटियां
Next Article
मस्त कलंदर पर क्लासिकल डांस करती दिखीं माधुरी दीक्षित, बजने लगीं तालियां और सीटियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;