विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 09, 2022

‘लाइफबॉय गर्ल’ अब हो गई है बड़ी और ग्लैमरस, स्टाइलिश PHOTOS देख फैन्स ने पूछा- ये वही मासूम बच्ची है?

लाइफबॉय साबुन के ऐड में ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या’ बोलने वाली लड़की तो आपको याद ही होगी. लाइफबॉय का यह ऐड काफी फेमस हुआ था और उससे भी ज्यादा फेमस लड़की का यह डायलॉग. बता दें, ऐड में नजर आई यह लड़की अब बड़ी और ग्लैमरस हो गई है.

Read Time: 3 mins
‘लाइफबॉय गर्ल’ अब हो गई है बड़ी और ग्लैमरस, स्टाइलिश PHOTOS देख फैन्स ने पूछा- ये वही मासूम बच्ची है?
अब कैसी दिखती है लाइफबॉय की ये छोटी बच्ची?
नई दिल्ली:

लाइफबॉय साबुन के ऐड में ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या' बोलने वाली लड़की तो आपको याद ही होगी. लाइफबॉय का यह ऐड काफी फेमस हुआ था और उससे भी ज्यादा फेमस लड़की का यह डायलॉग. बता दें, ऐड में नजर आई यह लड़की अब बड़ी हो गई है और टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी है. भले ही आप इन्हें नाम से न पहचानते हों, लेकिन फोटो देखने के बाद जरूर पूछेंगे, ‘अरे! ये वही मासूम बच्ची है?'. बता दें, लाइफबॉय के ऐड में नजर आई इस बच्ची का नाम अवनीत कौर है.

अवनीत कौर आज के टाइम में टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. अवनीत केवल लाइफबॉय के ऐड में नजर नहीं आई हैं, बल्कि उन्हें हीरो हौंडा, क्लिनिक प्लस और कोका कोला के ऐड  में भी देखा जा चुका है. ऐड की दुनिया में धूम मचाने के साथ अवनीत टीवी इंडस्ट्री पर भी राज कर रही हैं. अवनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मेरी मां' से की थी. इसके बाद उन्हें ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं' और ‘झलक दिखला जा 5' में देखा गया. लेकिन असल मायने में अवनीत को पॉपुलैरिटी ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा' शो में जैस्मिन की भूमिका निभाकर हासिल हुई. इसमें वे सिद्धार्थ निगम के साथ नजर आई थीं.

अवनीत कौर की उम्र आज 20 साल हो गई है और इतनी कम उम्र में उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अवनीत को इंस्टाग्राम पर 27.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

ये भी देखें: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत | Ravi Dubey | MX Player

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 एंट्री पर करण कुंद्रा का रिएक्शन, बोले- कलेश प्रो मैक्स होने वाला है...
‘लाइफबॉय गर्ल’ अब हो गई है बड़ी और ग्लैमरस, स्टाइलिश PHOTOS देख फैन्स ने पूछा- ये वही मासूम बच्ची है?
खुली जुल्फें, लहराता पल्लू, रूबीना दिलैक ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो तो दिल हार बैठे फैन्स
Next Article
खुली जुल्फें, लहराता पल्लू, रूबीना दिलैक ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो तो दिल हार बैठे फैन्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;