विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

सांपों को बचाने में माहिर हैं यह हज्बैंड-वाइफ, नेशनल ज्योग्राफिक के शो में देखे कैसे एक सांप को बचाने में लगे तीन हफ्ते

Snake Rescue: नेशनल जियोग्राफिक का शो 'स्नेक्स एसओएस: गोआज वाइल्डेस्ट' का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है. एक बार फिर बेन्हैल एंटाओ और लुइस रेमेडियोस विचित्र हालात में फंसे सांपों को बचाते नजर आ रहे हैं.

सांपों को बचाने में माहिर हैं यह हज्बैंड-वाइफ, नेशनल ज्योग्राफिक के शो में देखे कैसे एक सांप को बचाने में लगे तीन हफ्ते
Snake Rescue: सांपों को बचाने का जिम्मा उठाया है इन पति-पत्नी ने
नई दिल्ली:

Snake Rescue: नेशनल जियोग्राफिक का शो 'स्नेक्स एसओएस: गोआज वाइल्डेस्ट' का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है. एक बार फिर बेन्हैल एंटाओ और लुइस रेमेडियोस विचित्र हालात में फंसे सांपों को बचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार रेस्क्यू पहले से ज्यादा खतरनाक और अजीब किस्म के हैं. बेन्हैल और लुइस के बारे में खास बात यह है कि बेन और लुइस पेशे से वेडिंग प्लानर हैं. लेकिन सांपों को पकड़ना उनका पैशन है और लुइस को यह पैशन मिला है बेन से. इस तरह दोनों की कोशिश रहती है कि गोवा में फंसा कोई भी सांप किसी का शिकार न बने बल्कि वह सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया जाए. 

सांपों को बचाने के पैशन के बारे में बेन्हैल कहते हैं, 'मुझे बचपन से नेचर से लगाव था. मैं तितलियों, विभिन्न पशु पक्षियों को पास से देखता, और उन्हें समझने की कोशिश करता. फिर जहां मेरे पेरेंट्स का घर था, वहां सांप बहुत थे. लोग अकसर सांपों को मार देते थे. लेकिन मैं चाहता था कि उन्हे बचाकर कहीं छोड़ दिया जाए. बड़े होकर मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जबकि सांपों को बचाने का यह अनोखा शौक रहा.' जबकि लुइस कहती हैं, 'हम दोनों न सिर्फ अपनी जिदंगी शेयर करते हैं, बल्कि अपने पैशन भी शेयर करत हैं. बस बेन्हैल की वजह से मैंने भी सांपों के रेस्क्यु को अपना शौक बना लिया.'

यह पूछे जाने पर कि अब तक का सबसे खतरनाक या सबसे अजीब रेस्क्यू कौन सा रहा है तो बेन्हैल कहते हैं, 'लेटेस्ट सीजन में आपको यह देखने को मिलेगा. आप देख पाएंगे कि हमें एक सांप को बचाने में तीन हफ्ते का समय लगा. अब अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बुरी तरह से फंसा होगा. लेकिन आखिरकार हम सफल रहे.'

रेस्क्यू के लिए किस तरह की तैयारी करके जाते हैं, 'जितने भी उपकरण की हमें जरूरत होती है, हम वहां रखते हैं क्योंकि कई बार हमें यही नहीं पता होता है कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. इसलिए मुझे काफी शांत रहना पड़ता है क्योंकि 100 फीसदी फोकस रेस्क्यू पर रखना होता है क्योंकि कोई भी गलता का मतलब मौत है.' लुइस इस पर कहती हैं, 'लेकिन दूसरे सीजन में आपको देखने को मिलेगा कि हमें अपने गियर से समझौता करना पड़ता है, और इसकी वजह भी आपको शो में देखने को मिलेगी.'

लुइस बताती हैं कि कैसे उन्हें एक बार बेन्हैल के बिना सांप को रेस्क्यू करने जाना पड़ा था और इसमें बेन्हैल ने मोबाइल वीडियो के जरिये उनकी मदद की थी. हालांकि सांप जहरीला नहीं, लेकिन वह बुरी तरह से फंसा था. वैसे भी बेन्हैल लुइस को जहरीले सांप पकड़ने के लिए जाने नहीं देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bigg Boss 18 First Promo: इस बार शो में होगा टाइम का तांडव, बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर
सांपों को बचाने में माहिर हैं यह हज्बैंड-वाइफ, नेशनल ज्योग्राफिक के शो में देखे कैसे एक सांप को बचाने में लगे तीन हफ्ते
GHKKPM फेम नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या शर्मा की प्रेग्नेंसी का बताया सच, अब मेघा बरसेंगे में नजर आएंगे एक्टर
Next Article
GHKKPM फेम नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या शर्मा की प्रेग्नेंसी का बताया सच, अब मेघा बरसेंगे में नजर आएंगे एक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com