द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज नहीं बल्कि क्रिकेटर अपनी पत्नियों के साथ मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. शो में सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ, नवविवाहित दीपक चाहर पत्नी जया के साथ और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा पत्नी आक्षी माथुर के साथ हिस्सा लेंगे. इस एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कपिल शर्मा इन सभी क्रिकेटर के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. जिसमें कपिल शर्मा सभी क्रिकेटर और उनकी पत्नी से मजेदार सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कॉमेडियन क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की पत्नी आक्षी माथुर से सवाल करते हुए कहती हैं, 'आप सारे मैच देखती है ?' जिस पर आक्षी माथुर कहती हैं, 'हां पहले भी देखती थी अब भी देखती हूं, अब कमेंट्री वाले ज्यादा मैसेज करती हूं.'
वह आगे कहती हैं, 'मेरी फ्रेंड ने मुझे मैसेज करके बोला कि अभी आपके हसबैंड ने कमेंट्री करते हुए बोला है कि इंग्लैंड जीत जाएगी. फिर मैं कहती थी. माफ कर दो मैं अभी पता करती हूं.' आक्षी माथुर की यह बात सुन खुद कपिल शर्मा और अन्य लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सलमान खान ने फिल्मफेयर अवार्ड में परफॉर्म करने से कर दिया था मना, जानिए क्या थी वजह?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं