विज्ञापन

एकता कपूर के सीरियल से सुपरस्टार बना ये एक्टर, छोड़ा शो तो प्रोड्यूसर हुईं नाराज, जीतेंद्र ने भी कहा- तू गलती कर रहा है

एकता कपूर के इस शो ने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब राजीव ने डिसाइड किया कि उन्हें आगे बढ़ना है. और इसी फैसले ने काफी शोर मचा दिया. लोगों ने उन्हें बहुत सी सलाह भी दी.

एकता कपूर के सीरियल से सुपरस्टार बना ये एक्टर, छोड़ा शो तो प्रोड्यूसर हुईं नाराज, जीतेंद्र ने भी कहा- तू गलती कर रहा है
राजीव खंडेलवाल के एक डिसिजन ने एकता कपूर को कर दिया था अपसेट
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में राजीव खंडेलवाल के नाम से कौन अनजान होगा. वो छोटे पर्दे पर एक शाइ‍निंग स्टार बनकर उभरे थे. खासकर जब उन्होंने कहीं तो होगा में सुजल का रोल निभाया था. तब वो घर घर में पहचान बना चुके थे और लोगों के फेवरेट भी बन चुके थे. एकता कपूर के इस शो ने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब राजीव ने डिसाइड किया कि उन्हें आगे बढ़ना है. और इसी फैसले ने काफी शोर मचा दिया. लोगों ने उन्हें बहुत सी सलाह भी दी. खासतौर से एकता कपूर से पंगा न लेने के लिए कई लोगों ने कहा. लेकिन राजीव खंडेलवाल अपने इरादे को पक्का कर चुकेथे. इस बारे में राजीव खंडेलवाल ने सिद्धार्थ कानन के यू ट्यूब चैनल पर खास चर्चा की है.  

"पागल है क्या? तू किससे पंगा ले रहा है?"

जब राजीव ने कहीं तो होगा छोड़ने का फैसला लिया, तो आस-पास के लोग शॉक्ड रह गए. उनका फैसला कुछ  ऐसा था भी. उन्होंने उस वक्त की सबसे पावरफुल टीवी प्रोड्यूसर, एकता कपूर, से पंगा लेने का डिसाइड किया था. एक हालिया इंटरव्यू में राजीव ने सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर बताया, “लोग मुझे बोलते थे, ‘पागल है तू? तू किससे पंगे ले रहा है?'” सबको लगता था कि बालाजी से दूर जाना मतलब करियर का खात्मा.

लोग सजेस्ट कर रहे थे कि घर खरीदो  और पैसे कमाओ. लेकिन राजीव के लिए ये सब सेकेंडरी था. “मैंने एक घर खरीद लिया था, और मुझे लगा कि ये ग्रीड कभी खत्म नहीं होगी. जो काम मैं कर रहा था उसमें मजा नहीं आ रहा था,” उन्होंने बताया.

एकता कपूर का रिएक्शन: ऑब्वियसली अपसेट

जब राजीव से पूछा गया कि क्या एकता कपूर उनसे नाराज थीं, तो उन्होंने बिना झिझक बोला, “ऑब्वियसली.” उन्होंने एक्सप्लेन किया, “शो सक्सेसफुल था, चैनल के लिए भी, मेरे लिए भी, सबके लिए. तो उनका अपसेट होना वैलिड था.” ये फैसला बहुत लोगों को बोल्ड लगा था, लेकिन राजीव का कहना था कि वो अंदर से काफी नर्वस थे.

एकता के पापा, एक्टर जीतेन्द्र जी, ने भी उन्हें समझाया, “तू गलती कर रहा है. क्या कर रहा है तू? तुझे समझ नहीं आ रहा.” लेकिन राजीव अपने फैसले पर फर्म थे.

"मैं एक ही शो का प्रोडक्ट नहीं हूं"

राजीव के दिमाग में एक ही बात थी – कि वो सिर्फ कहीं तो होगा का प्रोडक्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा “मुझे ये देखना था कि बिना बालाजी के भी क्या मैं सक्सेस दोबारा पा सकता हूं? मुझे छोटे चैनल पर काम करना था, जैसे कि उस वक्त सब टीवी. क्योंकि उसकी रेटिंग कम थी,” उन्होंने कहा. इसी वजह से उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट किया, जो एक कम्प्लीटली अलग शो था.

राजीव का ये स्टेप रिस्की था, लेकिन उन्होंने प्रूव कर दिया कि वो एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जिनका टैलेंट किसी एक प्रोडक्शन हाउस तक लिमिटेड नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: