विज्ञापन
Story ProgressBack

तेरी मेरी डोरियां की में साहिबा की मौत के बाद ये होगी अब अंगद का नया प्यार, एक्ट्रेस हिमांशी परमार ने किया खुलासा

तेरी मेरी डोरियां सीरियल में साहिबा की मौत के बाद एक नया किरदार शो में नजर आएगा, जिसे हिमांशी पराशर निभाती दिखेंगी.

Read Time: 2 mins
तेरी मेरी डोरियां की में साहिबा की मौत के बाद ये होगी अब अंगद का नया प्यार, एक्ट्रेस हिमांशी परमार ने किया खुलासा
तेरी मेरी डोरियां में साहिबा की कहानी का हुआ अंत
नई दिल्ली:

तेरी मेरी डोरियां सीरियल के पिछले दिनों ऑफएयर होने की खबरें पिछले दिनों जोरों पर थीं. वहीं इस बात से कई फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच साहिबा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस हिमांशी पराशर का किरदार खत्म होने पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. वहीं एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में साहिबा के किरदार की शो में मौत दिखा दी गई है. जबकि हिमांशी परमार शो में नया किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं

हिमांशी पराशर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साहिबा के रोल के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, और आज साहिबा का सफ़र खत्म हो गया. जिस दिन से मैंने साहिबा के किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया था, उसके डेथ सीन तक, ऐसा एक भी दिन नहीं था जब मुझे साहिबा का किरदार निभाने का मौका पाकर खुद को खुशकिस्मत न महसूस हुआ हो . इस किरदार ने मुझे याद रखने के लिए बहुत कुछ दिया है. एक गरिमा और आत्मसम्मान. प्यार और देखभाल से भरी हुई शख्सियत. मैंने ईमानदारी से इस किरदार को जिया है. जब मुझे पता चला कि शो में साहिबा मर रही है, उस दिन से ही मेरे दिल में भारीपन महसूस हो रहा था जैसे कि मैं किसी बहुत करीबी को खो रही हूं. 

आगे उन्होंने लिखा, अस्पताल में अंगद यानी विज्येंद्र कुमेरिया के साथ साहिबा के रूप में मेरा आखिरी सीन हमेशा एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए सबसे पसंदीदा सीन रहेगा. वो सीन अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है, और मुझे एक बिल्कुल अलग किरदार 'गुरनूर' निभाने का मौका मिला है, जो पिछले डेढ़ साल से मेरे द्वारा किए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने साहिबा को जितना प्यार दिया है, उतना ही प्यार गुरनूर को भी मिलेगा. एक अभिनेता के रूप में मेरा काम थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है और हमें बस आप सभी से प्यार की जरूरत है. इस पोस्ट के साथ साहिबा के बाद गुरनूर के किरदार से हिमांशी पराशर ने फैंस को मिलवाया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सावधान रात के 10:29 बजते ही इस गांव में दस्तक देती है भूखी डायन, सिर मोड़कर देती है दर्दनाक मौत
तेरी मेरी डोरियां की में साहिबा की मौत के बाद ये होगी अब अंगद का नया प्यार, एक्ट्रेस हिमांशी परमार ने किया खुलासा
मुनव्वर फारुकी ने नई फैमिली के साथ शेयर की फोटो, बेटी-बेटे और बेगम के साथ दिखी पिज्जा डेट की झलक
Next Article
मुनव्वर फारुकी ने नई फैमिली के साथ शेयर की फोटो, बेटी-बेटे और बेगम के साथ दिखी पिज्जा डेट की झलक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;