टीवी सीरियल स्वारागिनी से लेकर बिग बॉस 15 से सुर्खियों में आईं तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. जहां कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा के साथ अपने दुबई वाले घर की झलक फैंस को दिखाई थी तो वहीं अब उन्होंने अपने मुंबई वाले घर का एक एक कोना फैंस को दिखा दिया है. इतना ही नहीं फैंस उनके घर के डेकोरेशन की सादगी देख तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में Brut India को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने मुंबई वाले घर के अंदर की सैर करवाई है. दूसरे सेलेब्स की तरह बिग बॉस 15 फेम एक्ट्रेस के घर का इंटीरिय लैविश नहीं बल्कि आम लोगों की सादगी से भरा हुआ है. किचन से लेकर बालकनी तक घर का एक एक कोना सिंपल है. दरअसल, इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि वह 25 साल से एक ही घर में रह रही हैं.
वीडियो में अपने घर के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस तेजस्वी ने कहा, "यह वह घर है, जिसमें मैं पिछले 25 सालों से रह रही हूं. इस घर को बनाने के पीछे बहुत सोचा नहीं गया है. यह एक बहुत ही आम घर है. इसमें चार दीवारें हैं." वीडियो में तेजस्वी चाय बनाते हुए भी नजर आती है. जहां उनके किचन की झलक भी देखने को मिलती है.
बता दें, तेजस्वी प्रकाश पहरेदार पिया की, स्वरागिनी, नागिन और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस 15 जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ उन्होंने एक मराठी फिल्म में भी काम किया है, जो हाल ही में रिलीज हुई है.
Rani Mukerji, Madhuri Dixit, Kajol और अन्य सितारों की Red Carpet Glory
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं