'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में इन दिनों गोकुलधाम सोसाइटी के वासी जल संकट का सामना कर रहे हैं. जल संकट की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है और नौबत सोसाइटी के वासियों की अपना घर छोड़ने तक की आ गई है. वैसे भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में जब भी कोई संकट आता है तो सभी गोकुलधाम वासी मिलकर इसका सामना करते हैं लेकिन इस बार पानी को लेकर पैदा हुआ संकट इतना गहरा गया है कि सभी लोगों ने अपना घर ही छोड़ने का फैसला ले लिया है.
पीली साड़ी में आलिया भट्ट ने किया टिप-टिप बरसा पानी पर डांस, Video हुआ वायरल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड्स में जल संकट को लेकर पैदा हुई परेशानी देखने को मिलेगी. पानी अभी तक गोकुलधाम सोसाइटी में नही आया है. सभी तंग हो गए हैं और अंत में सब मिल कर निर्णय लेते हैं कि जब तक पानी नहीं आता तब तक सभी अपने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या होटल में रहने के लिए जाएंगे. जेठालाल का परिवार उसके पिताजी के एक मित्र के यहां जाने का फैसला करता है, वहीं बबीता और अय्यर होटल का प्लान बनाते हैं.
'आंख मारे' गाने पर अपने एक्सप्रेशंस से भोजपुरी एक्ट्रेस ने मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा है Video
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के सभी गोकुलधाम वासी इस तरह सोसाइटी छोड़ने का फैसला लेते हैं. लेकिन तभी भगवान इंद्र की कृपा होती है और बारिश होने लगती है. बारिश भी उस समय होती है जब सब अपना सामान पैक करके घर छोड़ने लगते हैं. बारिश यानी मस्ती का टाइम, सभी गोकुलधाम वासी बारिश में नाचने लगते हैं. लेकिन परेशानी तो अब भी खत्म नहीं हुई है. क्या होगा अब? बारिश का मतलब ये तो नहीं है कि पाइपलाइन में पानी आ जाएगा? कब आएंगे गोकुलधाम के निवासी वापिस? क्या पाइपलाइन इस बारिश में ठीक हो पाएगी?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं