इन दिनों टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी चर्चा में बना हुआ है. बीते कुछ समय में इस शो के अंदर कई बदलाव देखे गए हैं. हाल ही में शो में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मेहता साहब के जाने के बाद अब इस शो में नए किरदार की एंट्री हुई है.
जी हां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द पोपटलाल को उनकी दुल्हनियां मिलने वाली है. पोपटलाल की दुल्हनियां को रोल टीवी अभिनेत्री खुशबू पटेल निभाएंगी. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल की शादी काफी समय से चर्चा में रही है. अब ऐसे में आने वाले दिनों में शो के अंदर पोपटलाल की शादी दिखाई जाएगी. जिसके साथ ही खुशबू पटेल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एंट्री करेंगी.
इससे खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द दया बेन का किरदार करने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी वापसी कर सकती हैं. हाल ही में एक बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने दया बेन को शो में वापस लाने के बारे में कहा. उन्होंने कहा, हम सभी ने हाल के दिनों में कठिन समय का सामना किया है. 2020-21 हम सभी के लिए बहुत कठिन था. लेकिन अब जब चीजें बेहतर हो गई हैं, 2022 में हम दया बेन को वापस लाने जा रहे हैं. जेठालाल और दया भाभी एक बार फिर से फैंस को एंटरटेन करेंगे.
जब असित कुमार मोदी से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का रोल करेंगी तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं. दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं. लेकिन फिलहाल वह अपने पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं. हम सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन आप निश्चित रूप से निशा बेन से या दया बेन से मिलेंगे. हम एक टीम के रूप में वही मनोरंजन देने की पूरी कोशिश करेंगे जो हमने आपको पहले दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं