विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई में आई बाढ़ तो गणपति के साथ यूं हुई नए डॉक्टर हाथी की एंट्री

'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)' के फैन्स के लिए खुशखबरी है. गोकुलधाम सोसाइटी के फेवरिट कैरेक्टर और जेठालाल के खास दोस्त डॉक्टर हाथी लौट रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई में आई बाढ़ तो गणपति के साथ यूं हुई नए डॉक्टर हाथी की एंट्री
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में डॉक्टर हाथी की वापसी
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के फैन्स के लिए खुशखबरी आ गई है. गोकुलधाम सोसाइटी के फेवरिट कैरेक्टर और जेठालाल के खास दोस्त डॉक्टर हाथी लौट रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माताओं ने डॉक्टर हाथी की एंट्री के लिए गणेश उत्सव को चुना है और डॉक्टर हाथी गणपति बप्पा के साथ एंट्री कर रहे हैं. इस तरह जेठालाल के दोस्त और दर्शकों के चहेते कैरेक्टर की वापसी हो रही है. एक्टर निर्मल सोनी डॉक्टर हाथी का किरदार निभा रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स लंबे समय से डॉक्टर हाथी को मिस कर रहे थे.

निरहुआ मोबाइल से बना रहे थे वीडियो, गुस्साई आम्रपाली दुबे ने दिया ऐसा रिएक्शन



Bigg Boss 12: 37 साल छोटी शिष्या को दिल दे बैठे अनूप जलोटा, सलमान खान के सामने किया प्यार का खुलासा

निर्मल सोनी का कहना है, " जीवन एकदम गोल है. पूरे दस साल बाद मैं एक बार फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बना हूँ. मुझे ख़ुशी है कि निर्माता असित कुमार मोदी ने मुझे एक बार फिर से मौका दिया है. ये शो बहुत लोकप्रिय है और डॉक्टर हाथी का किरदार भी दर्शकों का बहुत ही पसंददीदा किरदार है."

छुपे रुस्तम अनूप जलोटा ने किया 37 साल छोटी शिष्या से प्यार का खुलासा, पढ़ें 11 Twitter Reactions
 
rs0ua418
'तारक मेहता...' में यूं होगी डॉक्टर हाथी की एंट्री

इनका प्रवेश धारावाहिक में तब होगा जब गोकुलधाम के सभी पुरुष मुंबई में बाढ़ आने की वजह से अपनी सोसाइटी के लिए गणपति की मूर्ति लाने में अक्षम रहते हैं. सोसाइटी से बाहर निकलने पर उन सभी को पुलिस घर वापस भेज देती है.

Bigg Boss 12: 'आधार कार्ड' वाले डायलॉग से छा गए दीपक ठाकुर, ट्विटर पर हुए ट्रेंड
 
qvd1t0n8

सभी निराश और दुखी हैं. तभी डॉक्टर हाथी गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने सर पर उठाए प्रवेश करते हैं और सभी बेहद खुश हो जाते हैं. उसके बाद बप्पा की पहली आरती हाथी परिवार करता है.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com