विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

सुरभि ज्योति की पहली रसोई, शादी के बाद फर्स्ट दीवाली पर शेयर की पति संग खूबसूरत फोटो

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के बाद पहली दीवाली पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पति सुमित सुरी के साथ पहली रसोई की रस्म करती दिख रही हैं.

सुरभि ज्योति की पहली रसोई, शादी के बाद फर्स्ट दीवाली पर शेयर की पति संग खूबसूरत फोटो
सुरभि ज्योति ने शादी के बाद पहली दीवाली पर शेयर की पहली रसोई की फोटो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर ली है, जिसकी वह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच शादी के बाद अपनी पहली दीवाली मना रहीं कुबूल है एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब प्यार मिल रहा है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में सुरभि ज्योति पर्पल कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं. वहीं अपने ससुराल के किचन में सूजी का हलवा खिलाती दिख रही हैं. जबकि उनके पति सुमित उन्हें निहारते हुए और हलवे का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई 6 तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, पहली रसोई. इस पर उनके खास दोस्त रित्विक धनजानी ने नजर ना लगने वाली एविल आई और हार्ट इमोजी को कमेंट में शेयर किया. एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने लिखा, क्या बनाया. लौकी या टिंडा. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने लिखा, हाय सुरसुरी. इसके अलावा फैंस और सेलेब्स ने हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. 

इससे पहले सुरभि ज्योति ने अपने वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह पति सुमित सुरी के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा तस्वीरों में टीवी सेलेब्स करण वाही, रित्विक धनजानी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय और साहिल आनंद नजर आए, जिन्हें एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, चीयर्स टू फॉरएवर. इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि ने मैरिड लिखते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पति सुमित सुरी का हाथ थामे नजर आ रही हैं और खूब प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं.

गौरतलब है कि वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ज्योति कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. कुबूल है, इश्कबाज और नागिन जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी है. वहीं उन्हें कुबूल है में जोया का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम पर्ल वी पुरी के साथ भी जुड़ा था. लेकिन वह सुमित सुरी को कई साल से डेट कर रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com