टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ भी पोस्ट करती हैं, तो इसे लाइक करने वालों और इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ जाती है. एक बार फिर से सुरभि चंदना ने एक खूबसूरत सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. सुरभि चंदना का इस वीडियो में नया अंदाज फैन्स को देखने को मिल रहा है. वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
रुबिना दिलैक की ब्लू बिकिनी में फोटो वायरल, पूल में उतरती हुई बेहद ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
सुरभि चंदना ने कुछ देर पहले ही अपने वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो एक पार्क में नजर आ रही हैं और अलग-अलग अंदाज में एक्सप्रेशन दे रही हैं. सुरभि कभी स्लो मोशन वॉक कर रही हैं, तो कभी प्ले एरिया में दिख रही हैं. सुरभि चंदना जीन्स और टॉप में इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "मैं आपके लिए किसी भी रंग में सकती हूं. माई प्ले एरिया."
सुरभि चंदना ने हर किरदार से बटोरी सुर्खियां
टेलीविजन की इच्छाधारी नागिन हो या 'कुबूल है' में हया का किरदार सुरभि चंदना ने इन सभी रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया. शायद यही वजह है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर साढ़े 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में सुरभि चंदना को गाने 'बेपनाह प्यार' में भी देखा गया था. सुरभि ने जी टीवी के शो 'कुबूल है' में हया के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. जिसके बाद स्टार स्टार के कई पॉपुलर शो जैसे 'इश्कबाज', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'संजीवनी' में भी नजर आईं. यही नहीं, 'संजीवनी' में उनके ईशानी अरोड़ा के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं