![वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में सुनील ग्रोवर का दिखेगा अलग अंदाज, 11 जून को ZEE5 पर होगा प्रीमियर वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में सुनील ग्रोवर का दिखेगा अलग अंदाज, 11 जून को ZEE5 पर होगा प्रीमियर](https://c.ndtvimg.com/2021-06/06c9nd7g_sunil-grover_625x300_07_June_21.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड और छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. काफी समय से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अपनी कॉमेडी से सुनील दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वह ZEE5 से ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रखने वाले हैं. सुनील ZEE5 की वेबसीरीज 'सनफ्लॉवर' (Sunflower) में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अपनी इस वेबसीरीज के वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अलग-अलग कॉमिक किरदारों को निभाकर लोगों का दिल जितने में कामयाब रहे हैं. वहीं अब सुनील 'सनफ्लावर' में अपनी भूमिका के साथ प्रयोग कर रहे हैं. ZEE5 ने कुछ दिनों पहले शो का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें सुनील को गुलाबी रंग की टूटू स्कर्ट, टी-शर्ट और स्नीकर्स में देखा गया था. जिसे देख ऐसा लगता है कि, वह आज कल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से स्टाइल टिप्स ले रहे हैं. सनफ्लावर में सुनील का किरदार बेहद पेचीदा और मजेदार है.
बता दें कि, सनफ्लावर एक क्राइम थ्रिलर कॉमेडी है, जो मुंबई में एक मिडिल क्लास हाउसिंग सोसाइटी पर आधारित मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 'सनफ्लावर' कहा जाता है. यह सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी द्वारा निर्मित है, जो विकास बहल द्वारा लिखी गई है. साथ ही राहुल सेनगुप्ता और विकास बहल द्वारा सह-निर्देशित है. इस वेबसीरीज का प्रीमियर 11 जून को ZEE5 पर किया जाएगा. जिसमें सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), रणवीर शौरी, मुकुल चड्ढा, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, शोनाली नागरानी नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं