सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले दोनों की मशहूर कॉमेडियन हैं. यह दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. दोनों एक-दूसरे के फैंस के लिए अक्सर खास और मजेदार वीडियो भी बनाते रहते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. अब सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने अपने फैंस को असली और नकली गोल्ड के बारे में बताया है. उन्होंने मजेदार वीडियो शेयर कर गोल्ड के असली-नकली होने के बारे में बताया है.
दरअसल संकेत भोसले ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ पत्नी सुगंधा मिश्रा भी दिखाई दे रही हैं. वहीं संकेत के हाथ में गोल्ड का एक कंगन भी नजर आ रहा है. वीडियो में संकेत सुगंधा से कहते हैं कि सोना असली है या नकली, कैसे पहचानोगे ? इस पर उनकी पत्नी कहती हैं कैसे ? फिर संकेत कहते हैं कि बेचकर देखो, अगर पैसे मिले तो असली और गालियां मिली तो नकली.
पति संकेत भोसले की यह बात सुनकर सुगंधा मिश्रा भी हैरान हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के बहुत से फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है. साथ ही कहा है कि क्या आइडिया दिया है सर जी. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिस इंडिया 2022 इवेंट में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं