टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने जबरदस्त पूल पार्टी मनाई है. इस पूल पार्टी में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर धमाल किया है. पर सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है सृष्टि का रेड बिकनी लुक. जिसमें वो काफी ब्यूटीफूल लग रही हैं. सृष्टि ने अपने बर्थडे के मौके पर ये पार्टी थ्रो की थी. जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ खूब इंजॉय तो कर ही रही हैं जिसने पूल से बचने की कोशिश की उसे भी पानी से सराबोर कर रही हैं. इस पूल पार्टी में उनका मस्ती भरा अंदाज सबको लुभा रहा है.
पार्टी में क्या है खास?
बिग बॉस के बारहवें सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी सृष्टि रोडे अपनी पूल पार्ट में एकदम बिंदास लुक में नजर आईं. इस पूल पार्टी में डक बोट भी थी तो बैलून्स भी तैरते नजर आए. जिनके आसपास सृष्टि फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती दिखीं. इसका एक वीडियो सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो अपने एक फ्रेंड को पूल में जबरदस्ती खींचती नजर आ रही हैं. साफ दिख रहा है कि फिलहाल फ्रेंड पूल में डुबकी लगाने के लिए तैयार नहीं है, पर सृष्टि की जिद के आगे वो बेबस है और आखिरकार उसे पूल में जंप करना ही पड़ता है. पर सृष्टि इतने पर ही नहीं रुकतीं. इसके बाद वो दूसरी फ्रेंड को लेकर आती हैं और पूल के बगल में खड़ी हो जाती हैं. इस बार बहाना फोटो खिंचवाने का नजर आता है. क्योंकि फ्रेंड भी पूल के बगल में आते ही थम जाती है और पोज देती नजर आती है. पर लाल परी बनी सृष्टि के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा है. वो अपनी फ्रेंड के साथ कुछ प्रेंक करने की तैयारी में नजर आ रही हैं. और मौका मिलते ही वो अपने प्रेंक में कामयाब भी होती हैं. बस आंखों की थोड़ी सी मस्तियां और कमर का हल्का सा ठुमका और सृष्टि अपने मिशन में कामयाब हो जाती हैं. फोटो खिंचवाने आई फ्रेंड उनके एक ठुमके के साथ ही पूल में गिर पड़ती है और उसके बाद सृष्टि की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
खबर लिखे जाने तक सृष्टि के इस वीडियो को चालीस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. फैन्स लगातार कमेंट में हार्ट इमोजी भेज कर शायद यही जताने की कोशिश करते रहे कि सृष्टि की ये मस्ती भरी अदाएं उनका दिल जीत चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं