बिग बॉस (Bigg Boss 13) में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि वह अस्पताल में है और अपना इलाज करवा रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla ) को अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में रहना है और वह इस हफ्ते नॉमिनेट थे. इसलिए सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला का हालचाल जानने और उन्हें एविक्शन का रिजल्ट बताने के लिए कॉल किया था. सलमान खान ने कॉल करके सलमान खान से बात को ही साथ ही घल का हालचाल भी बताया. लेकिन सबसे मजेदार रही सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बातचीत.
सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को कॉल किया और कहा कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आपको जनता ने सेव कर लिया है, और इस हफ्ते एविक्शन से बाहर आ गए हैं. लेकिन सलमान खान ने मजाक-मजाक में ही कहा कि फैन्स ने सेव कर लिया है लेकिन भगवान सेव करते हैं या नहीं. इस तरह सलमान खान ने मजाक किया और बोले कि बिग बॉस में अभी तक लोग कई तरह के काम होते रहे हैं. कभी शादी है लेकिन अगर कुछ होता है तो यह पहला मौका होगा जब कोई शो से भगवान को प्यारा होगा.
इस तरह सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से जमकर मजाक किया. यही नहीं, सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके फैन्स के वीडियो भी दिखाए और फैन्स ने उन्हें बर्थडे विश तो किया ही साथ ही उनके जल्दी लौटने की बात भी कही. अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला सोमवार तक बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लौट सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं