
टीवी जगत के फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी को अपने जबरदस्त लुक के लिए जाना जाता है. 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता ने प्रेरणा की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. उनके फैन्स उन्हें इसी नाम से जानते हैं. श्वेता ने अपनी एक्टिंग के एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज कल वो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं. हालही में उन्होंने कुछ फोटो शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही हैं.
नेट पर्पल साड़ी में आईं नजर
श्वेता तिवारी ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटो में श्वेता तिवारी पर्पल कलर की नेट साड़ी ने नजर आ रही हैं. इन फोटो में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. पर्पल कलर की साड़ी उनके स्टाइल में चार चांद लगा रही है. साथ ही उनका सादगीभरा अंदाज शानदार लग रहा है. उनकी इन फोटो पर फैन्स कमेंट कर उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आज भी वही अंदाज और हसी', दूसरे फैन ने लिखा है 'सो ब्यूटीफुल'.
श्वेता तिवारी का करियर
बता दें, श्वेता तिवारी को आखिरी बार सोनी टीवी के शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया था. वहीं श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग की शुरुआत टीवी के फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी, जिसके जरिए उन्हें खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई थी. इसके बाद से ही उन्हें टेलीविजन की दुनिया में प्रेरणा के नाम से जाना जाता है. श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक 'बिग बॉस 4' की विजेता भी रह चुकी हैं. अब जल्द ही वो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं