विज्ञापन

'स्त्री' स्टाइल में लौटीं अंगूरी भाभी: शिल्पा शिंदे की 'भाभीजी घर पर हैं 2.0' में खौफनाक एंट्री, प्रोमो वायरल

टीवी की दुनिया में एक बार फिर बड़ी वापसी होने जा रही है. ‘बिग बॉस 11’ की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकीं और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे जल्द ही अपने सबसे चर्चित किरदार के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

'स्त्री' स्टाइल में लौटीं अंगूरी भाभी: शिल्पा शिंदे की 'भाभीजी घर पर हैं 2.0' में खौफनाक एंट्री, प्रोमो वायरल
अंगूरी भाभी बनकर लौटीं शिल्पा शिंदे
नई दिल्ली:

Bhabiji Ghar Par Hain Season 2: टीवी की दुनिया में एक बार फिर बड़ी वापसी होने जा रही है. ‘बिग बॉस 11' की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकीं और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे जल्द ही अपने सबसे चर्चित किरदार के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं. कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी बनकर उन्होंने जो पहचान बनाई थी, अब करीब नौ साल बाद उसी शो में उनकी दोबारा एंट्री तय हो चुकी है. मेकर्स ने शो के नए सीजन 2.0 का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

इस बार शिल्पा शिंदे की वापसी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई गई है. जारी किए गए प्रोमो में कहानी एक अनजाने गांव ‘घूंघटगंज' की ओर मुड़ती है, जहां अंगूरी भाभी, तिवारी, विभूति और अनीता भाभी किसी खास वजह से पहुंचते हैं. गांव में कदम रखते ही माहौल रहस्यमय हो जाता है, जब सभी की नजर एक अजीब सी मूर्ति पर जाती है. तभी अचानक मूर्ति की साड़ी अंगूरी भाभी पर आ गिरती है और कहानी में डर का तड़का लग जाता है.

इसके बाद अंगूरी भाभी के व्यवहार में बदलाव दिखने लगता है. उनका अंदाज पहले जैसा नहीं रहता और आसपास के लोग डर के साए में आ जाते हैं. विभूति जब उन्हें आवाज देता है, तो उनका जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. उनके हाव-भाव और डायलॉग्स से साफ झलकता है कि इस बार किरदार में एक अलग ही रंग भरा गया है. यह एंट्री पूरी तरह हॉरर टच लिए हुए है, जो दर्शकों के लिए नया अनुभव साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना संग अपने रिश्ते पर विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उसकी मां बनने की कोशिश नहीं की

करीब नौ साल के लंबे इंतजार के बाद शिल्पा शिंदे को फिर से अंगूरी भाभी के रूप में देखकर दर्शक काफी भावुक नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी वापसी को लेकर लगातार अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के नए सीजन में शिल्पा शिंदे किस तरह से कहानी को आगे बढ़ाती हैं और दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com