बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने फॉर्महाउस में सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. हालांकि, शक्ति मोहन (Shakti Mohan) अकसर अपने फॉर्म से डांस और मस्ती करते हुए वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, शक्ति मोहन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक नाग-नागिन (Snake Dance) का जोड़ा डांस करता नजर आ रहा है. अपने फॉर्म में शक्ति इस नजारे को देख बेहद हैरान रह गईं और उन्होंने यह वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर दिया.
नाग-नागिन (Naagin Dance) के डांस के इस वीडियो को साझा करते हुए शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने सीरियल 'नागिन' में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को टैग किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज सुबह अपने फॉर्म पर यह देखा. इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा था. मौनी रॉय आपका इससे कोई लेना-देना तो नहीं है. मुझे मत मारना."
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हे भगवान, मुझे इससे डर लगता है. लेकिन यह सुंदर हैं." मौनी रॉय के इस कमेंट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने अपनी शुरुआत 'डांस डंडिया डांस' रियलिटी शो से की थी. उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' के सीजन 2 में जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं