
रवि दुबे और सरगुन मेहता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज है सरगुन मेहता का जन्मदिन
टीवी एक्टर रवि दुबे हैं उनके पति
पंजाबी फिल्में भी करती हैं सरगुन मेहता
यह भी पढ़ेंः Video: भगवान गणेश दिखे मीट के विज्ञापन में!
यह भी पढ़ेंः न मम्मी न पापा, यूं फ्रेंड के साथ घूमती दिखीं अक्षय कुमार की बेटी
उन्होंने लिखा है, “देवताओं से भी अच्छे कर्म होंगे मेरे पिछले जन्मों में की तू मेरी ज़िंदगी में है...मेरे दो जन्म हुए हैं सरगुन एक तब जब मेरे माता पिता मुझे दुनिया में लाए और एक तब जब तुमने मुझे दुनिया देखने का नजरिया दिया....मैं तुम्हारा सम्मान इसलिए करता हूं क्योंकि तुमने मुझे आत्मसम्मान का सही मतलब समझाया...तुम मेरे साथ हो तो मैं शहंशाह हूं...सरगुन मेरा अस्तित्व सिर्फ तुमसे है...मैं सिर्फ तुमसे प्यार नहीं करता सरगुन, मैं पूजा करता हूं तुम्हारी, जन्मदिन की शुभकामनाएं...इस दुनिया का सारा सुख तुम्हें मिले मेरी हमेशा यही कामना है.”
इतना प्यार करने वाला पति कौन नहीं चाहेगा. ऐसा कहकर रवि ने सरगुन का दिन बना दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं