सुपरस्टार सलमान खान जो पिछले एक दशक से बिग बॉस का चेहरा बन गए हैं. वह बिग बॉस 18 की होस्टिंग कर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. शो में उनकी मौजूदगी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. अपने चुंबकीय करिश्मे के साथ सलमान देशभर में लाखों दर्शकों को आकर्षित करते रहे हैं और बिग बॉस को भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक के रूप में बनाए रखने में सक्षम रहे हैं. लेकिन अब सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि इस सीजन में फैंस ने कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान के सामान्य व्यवहार में बदलाव देखा है. पिछले सीजन की तुलना में घर के सदस्यों के साथ उनका जुड़ाव कम उत्साहपूर्ण लगता है, जिसमें बातचीत के कम पल और दर्शकों की ओर से पसंद किए जाने वाले सिग्नेचर “रोस्टिंग” कम होता जा रहा है. वहीं ग्लैम वर्ड टॉक ने दावा किया है कि अब सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे.ग्लैम वर्ड टॉक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,'बिग बॉस के होस्ट के तौर पर यह सलमान खान का आखिरी सीजन है, इसलिए उनका जन्मदिन एक जर्नी वीडियो और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. लाफ्टर शेफ 2 को प्रमोट करने के लिए वीकेंड का वार पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य नजर आएंगे.'
#BB18 #WKV Update:
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 25, 2024
- This is #SalmanKhan's last season as the host of #BiggBoss so his birthday will be celebrated at a grand level with a journey video and his family members
- #RubinaDilaik and #RahulVaidya will be seen on #WKV to promote #LaughterChef2
हालांकि की इसको लेकर ना तो सलमान खान और ना ही बिग बॉस के मेकर्स ने अपनी तरफ से कोई बयान किया है. सलमान खान का जन्मदिन आगामी वीकेंड का वार में एक भव्य सेगमेंट के साथ मनाया जाएगा, जिसमें उनकी यात्रा का वीडियो और उनके भाई और भतीजे अरहान और निरवान सहित उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे. जबकि इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की अटकलें सामने आई हैं. हर सीजन में, इसी तरह के दावे किए गए हैं, लेकिन सलमान खान अपनी शानदार होस्टिंग के साथ वापस आकर अफवाहों को शांत कर देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं