सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा जोर-शोर से उठा. फैन्स में भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला. अब नेपोटिज्म का मुद्दा सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में भी पहुंच चुका है. सलमान खान (Salman Khan) इसे लेकर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से खासे नाराज दिखे. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Promo / Precap #WeekendKaVaarWithSalman #WeekendKaVaar pic.twitter.com/YwfQ7yjHoa
— SuzyCrxn (@suzybb14) October 30, 2020
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे. इसी को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी क्लास लगाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कंटेस्टेंट राहुल से कह रहे हैं: "बिग बॉस वह प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की जाए. अगर मेरे फादर मेरे लिए कुछ करते हैं, तो वह नेपोटिज्म हुआ? आप अपने बच्चों को किसी के ऊपर थोप रहे हो, प्रेशर डाल रहे, इस इंडस्ट्री के अंदर ये पॉसिबल है? मुझे जानना है."
रेखा ने काला चश्मा पहन बादशाह के Mercy गाने पर दिखाया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने कहा था जान, मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं और नेपोटिज्म के चलते बिग बॉस में उन्हें काम मिला है. वहीं, जब सलमान खान (Salman Khan) ने जान से पूछा कि क्या उनके पिता ने कभी उन्हें काम दिलाने के लिए सिफारिश की है तो उन्होंने कहा: "नहीं सर मेरे पिता ने कभी मेरी सिफारिश नहीं की." बता दें कि सलमान खान ने शो में सिर्फ राहल वैद्य ही नहीं बल्कि जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक की भी क्लास लगाते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं