बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में हर दिन कोई न कोई हंगामा होता नजर आ रहा है. मुनव्वर मारुकी के कैप्टन बनने के बाद इस वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान उनकी क्लास लगाने वाले हैं. सलमान मुनव्वर को अंकिता का सीक्रेट बताने के लिए डपटने वाले हैं और अंकिता को भी काफी कुछ सुनने को मिलेगा. सलमान, अंकिता को अनफेयर बता रहे हैं और उनके रवैये के लिए उनसे नाराज होते दिख रहे हैं. क्या कुछ हुआ चलिए आपको बताते हैं.
मुनव्वर ने रिवील किया था अंकिता का सीक्रेट
दरअसल, कैप्टन बनने के बाद मुनव्वर को अंकिता लोखंडे की एक ऑडियो क्लिप सुनाई दी, जिसमें वह अपने डॉक्टर से पूछती हैं कि वह बाहर कैसी नजर आ रही हैं. अंकिता के इस बात की चर्चा मुनव्वर सभी घरवालों से कर देते हैं. सलमान खान, मुनव्वर फारुकी की इस बात से काफी नाराज होते नजर आ रहे हैं.
अंकिता की लगी क्लास
इसके साथ सलमान खान ने अंकिता लोखंडे की भी क्लास लगा दी. सलमान ने अंकिता से कहा कि, ‘आखिर बाहर से वेलिडेशन की जरूरत ही क्या है? मैं कैसी दिख रही हूं? यह भी गलत है. इसका क्या मतलब है कि आप शो में कैसी दिख रही हैं.' सलमान के ये कहने के बाद अंकिता उनसे माफी मांगती हैं. लेकिन सलमान कुछ नहीं सुनते और कहते हैं कि आपको इसका क्या जवाब मिला था? इस पर अंकिता कहती हैं, उन्हें वो याद नहीं. तब सलमान खान अंकिता से कहते हैं कि, ‘बिग बॉस के बाद आप बहुत बिजी होने वाले हैं, तो क्या आपके लुक्स के बारे में था?'.
सलमान ने खोल दी अंकिता की पोल
सलमान ने अंकिता से कहा कि, 'आप बीमार थीं, आपका ट्रीटमेंट हो रहा था और फिर आप बाहर आईं और आपका व्यवहार अचानक बदल गया. जिन लोगों के आप खिलाफ थीं, उन्हीं से आपने बात करना शुरू कर दिया'. इस पर अंकिता कहती हैं कि मन्नारा चोपड़ा खुद उनके पास बात करने के लिए आई थीं, वह उनके पास नहीं गई थीं. उनके पास कोई बात करने आए तो वह उन्हें रोक नहीं सकती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं