
- अनुूपमा के सेट पर पहुंचे खास मेहमान
- आने वाला एपिसोड होने वाला है काफी दिलचस्च
- अनुपमा शो में लीड रोल में नजर आती हैं रुपाली गांगुली
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. सीरियल के ट्विस्ट दर्शकों को निराश होने का मौका नहीं देते हैं. इन दिनों जहां एक तरफ किंजल और परितोष घर से अलग होने का सोच रहे हैं वहीं अनुपमा (रुपाली गांगुली) अपनी डांस अकेडमी को लेकर काफी एक्साइटेड है. इतना ही नहीं अब तो वनराज भी अपना कैफे अनुपमा की अकेडमी में खोलने जा रहे हैं. दर्शकों को अब आने वाला एपिसोड अब और भी दिलचस्प मिलने वाला है.
अनुपमा के डांस के ये भी हैं दीवाने
इसी दौरान अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जहां उनके डांस की शूटिंग चल रही थी. इसी बीच अनुपमा का डांस देखने के लिए उनकी अकेडमी में दो कुत्ते आ पहुंचते हैं. जिन्हें देखकर बाकी को स्टार्स अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. वहीं वीडियो में एक शख्स कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि "अनुपमा इन कुत्तों के सामने मत नाचना" ऑन स्क्रीन भले भी सेट पर कितनी तू तू मैं मैं क्यों ना, लेकिन सभी कैमरा के पीछे काफी मस्ती करते नजर आते हैं.
लीड रोल में नजर आती हैं एक्ट्रेस
बता दें कि अनुपमा (Anupamaa) सीरियल के लीड रोल में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नजर आ रही हैं. वहीं वनराज के किरदार में सुधांशु पाडे (Sudhanshu Pandey) और सीरियल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली काव्या के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) नजर आ रही हैं. जिन्होंने इस सीरियल को देखने के लिए फैंस को क्रेजी कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं