रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. यह उन अभिनेत्रियों में आती हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) बॉस 14 के बाद लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Photo) ने हालही में सोशल मीडिया पर एक दमदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लेडी सिंघम के गेटअप में नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो कलर्स पर आने वाले शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) का है, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है.
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Video) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रुबिना अपने मेकअप रूम में हैं और ब्लू कलर की टीशर्ट पहने हुए एक चेयर पर बैठी हुई हैं. फिर अचानक वो फ्लिप होती हैं और शानदार लेडी सिंघम के रूप में नजर आती हैं. वीडियो में उन्होंने ऑरेंज कलर की सिल्क की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी करी है. उनके बालों में जुड़ा बना हुआ है और गजरा भी लगाया है. इस साड़ी में वो किसी सेठानी से कम नहीं लग रही हैं. जिस अंदाज के वो अपने पैरों को घुमाते हुए बैठती हैं, वो देखने मे जबरदस्त लग रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में अजय देवगन की फिल्म सिंघम का टाइटल ट्रैक सुनाई दे रहा है. उनके फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'सिंघम विथ गजरा' तो दूसरे फैन ने लिखा है 'क्या बात है लेडी सिंघम'.
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के इन वीडियो पर अब तक 53 हजार से भी ज्यादा लाइक और 3880 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. बता दें, रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों कलर्स टीवी पर आने वाले शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में सौम्या की भूमिका निभा रही हैं. यह शो कई वर्षों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं