रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद रुबीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. आज के टाइम में एक बड़ी संख्या में लोग एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं और उनके हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं रुबीना भी अपने फैन्स के लिए आए दिन कोई न कोई वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरूर साझा करती हैं. इसी क्रम में रुबीना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका स्वैग देखने लायक है.
रुबीना दिलैक ने जो अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें लूज शर्ट और जींस में देखा जा सकता है. इसके साथ ही वे आंखों पर गॉगल लगाए हुए भी नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत रुबीना के मास्क उतारने से होती है. वे इसमें बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में वॉक करते-करते डांस कर रही हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे स्ट्रीट डांसर बुलाओ'. रुबीना के वीडियो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 1 लाख 77 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने रुबीना दिलैक के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बेस्ट स्ट्रीट डांसर'. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘फुल फायर'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘क्वीन और ये ट्रेंड'. गौरतलब है कि रुबीना छोटे पर्दे की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘छोटी बहू', ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' जैसे टीवी शोज में देखा गया है. हाल फिलहाल में वे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं