टीवी का सबसे मशहूर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों पूरे उफान पर है. हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ-साथ कई और दिलचस्प चीजें दर्शकों को लुभा रही हैं. जल्द ही इस शो में खास मेहमानों की एंट्री होने वाली है, जिसे देख घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल हो जाएंगे. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) घर में सबसे चर्चिच कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. रुबिना के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से मिलने एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी आएंगी. इस दौरान बताएंगी कि अभिनव के परिजन अपनी बहू रुबिना की बहुत तारीफ करते हैं. यह सब सुन रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इमोशनल हो जाती हैं.
Shilpa Saklani came for #AbhinavShukla
— Team Rubina Dilaik Official (@Rubiholics__) January 6, 2021
She said that Abhinav's parents are so proud on her bahu Rani.. yeh sunn k Rubina got emotional #BB14 #BiggBoss14 #RubinaDilaik #BB14LiveFeed pic.twitter.com/wlARyQZvOG
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की टीम की तरफ से इस खबर की जानकारी ट्विटर पर दी गई है. शिल्पा सकलानी और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच बातचीत की फोटोज वायरल भी हो रही हैं. रुबिना दिलैक की भी इमोशनल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रुबीना और अर्शी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच जोरदार बहस होती दिख रही है.
Phir shuru huyi hain @RubiDilaik aur @Arshikofficial_ ki ladaai!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2021
Kis hadd tak jaayegi yeh never-ending fight?
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/asaUpI6534
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का हाल ही में बिग बॉस 14 से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के 'बब्ली बदमाश' सॉन्ग पर पोल डांस करती दिख रही हैं. बता दें कि नॉमिनेशन डिस्कस करने के आरोप में इस हफ्ते अली गोनी, रुबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. इसकी बात की जानकारी बिग बॉस' के घर की खबर देने वाले 'द खबरी' ने दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं