टीवी जगत के प्रसिद्ध धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki)' में लीड रोल में नजर आने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) काफी चर्चाओं में हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Video) को बिग बॉस 14 से काफी प्रसिद्धि मिली थी. बिग बॉस के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई थी. इन दिनों उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अभिनेत्री ने हालही में कोरोना से रिकवर होने के बाद फैन्स के साथ अपने एक्सपीरियंस एक वीडियो के माध्यम से शेयर किए थे. रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी नजर आ रहे हैं. मजेदार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह के गाने पर दोनों के एक्सप्रेशंस हैं. .
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने नेहा कक्क्ड़ (Neha Kakkar) के लेटेस्ट गाने 'खड़ तैनूं मैं दस्सां' पर जबरदस्त एक्सप्रेशन दिए हैं. रुबीना के इस वीडियो में उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी दिखाई दे रहे हैं. यह एक एडिटेड वीडियो है. इस वीडियो के जरिए वह पति अभिनव को बताती हैं कि वह उन्हें कितना मिस कर रही हैं. वीडियो में रुबीना के फनी एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं. रुबीना ने जिस गाने पर एक्टिंग की है, वह मशहूर सिंगर नेहा कक्क्ड़ का लेटेस्ट रिलीज गाना है. रुबीना ने वीडियो कैप्शन में अपने पति अभिनव को टैग करते हुए लिखा है 'यह गाना मुझे हमारी नोक झोक की याद दिलाता है और मैं इसे आपके साथ करना कितना मिस करती हूं अभिनव शुक्ला...कितना प्यारा प्यारा गाना है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह. आप लोग बहुत प्यारे हैं.' उनकी इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) ने कमेंट कर लिखा है, 'आप दोनों बहुत क्यूट हो.'
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के काम की बात करे तो, वह इन दिनों कलर्स टीवी पर आने वाले धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनका नया गाना 'गलत' रिलीज हुआ है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं