विज्ञापन

'रामायण'की सीता दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा, चार सालों तक घर पर नहीं मना पाई थीं दिवाली, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे 

दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया कि पूरी टीम लगातार चार वर्षों तक दिवाली क्यों नहीं मना पाई. उन्होंने बताया कि रामायण की शूटिंग महाराष्ट्र की सीमा के पास एक स्थान पर निर्धारित की गई थी.

'रामायण'की सीता दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा, चार सालों तक घर पर नहीं मना पाई थीं दिवाली, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे 
दीपिका चिखलिया ने 1983 में राज किरण के साथ फिल्म सुन मेरी लैला से इंडस्ट्री में कदम रखा था
नई दिल्ली:

दीपिका चिखलिया ने 1983 में राज किरण के साथ फिल्म सुन मेरी लैला से इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के साथ रूपए दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई में भी काम किया. हालांकि, दीपिका रामानंद सागर की लोकप्रिय टेलीविजन शो रामायण में 'मां सीता' के रोल से मशहूर हुईं. दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया कि उन्होंने रामायण शो की शूटिंग के दौरान चार साल तक दिवाली नहीं मनाई. दरअसल इतने लंबे शो की शूटिंग पूरी टीम के लिए बेहद मुश्किल थी. इसी बारे में बात करते हुए, दीपिका चिखलिया ने एक बार बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान चार साल तक दिवाली नहीं मनाई थी. हालांकि, उन्होंने बताया कि इसके पीछे भी एक बड़ा कारण था.

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया कि पूरी टीम लगातार चार वर्षों तक दिवाली क्यों नहीं मना पाई. उन्होंने बताया कि रामायण की शूटिंग महाराष्ट्र की सीमा के पास एक स्थान पर निर्धारित की गई थी. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि धारावाहिक की शूटिंग महाराष्ट्र की सीमा पर नंदुरबार जिले के नादुरबार तालुका के एक छोटे से गांव उमरगांव में की गई थी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक लंबी शूटिंग थी, इसलिए सभी अभिनेताओं के लिए शूटिंग स्थानों के पास रहने की व्यवस्था की गई थी. चूंकि स्थान उनके घरों से बहुत दूर था, इसलिए वापस आना आसान काम नहीं था.

दीपिका ने खुलासा किया था कि दूरी के कारण कलाकार और क्रू के सदस्य अक्सर घर वापस नहीं जा पाते थे. उन्होंने बताया कि रामायण और लव कुश सहित शो की शूटिंग चार साल तक चली. इसलिए, वे पूरी शूटिंग के दौरान दिवाली मनाने के लिए घर नहीं जा सके. यह शो आज भी भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक माना जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com