
टीवी के पॉपुलर सीरियल रामायण में मां सीता का रोल कर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हालांकि उनकी झोली में कुछ प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन यह कब तक तैयार होंगे कुछ नहीं पता. दीपिका कितने ही प्रोजेक्ट्स कर लें, लेकिन मां सीता की छवि उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगी. एक्ट्रेस इस सीरियल के बाद से बस साधारण रोल में ही नजर आईं, क्योंकि लोग भी उन्हें सिंपल रोल में भी देखना चाहते थे. इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने साल 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी रचाई और फिर इस शादी से उनको दो बेटियां भी हुईं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की इन दोनों बेटियों के बारे में.
'सीता' की बेटियां
दीपिका के पति हेमंत टिप्स एंड कॉस्मेटिक के मालिक हैं. दीपिका की हेमंत से मुलाकात फिल्म सुन मेरी लैला (1983) के सेट पर हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दीपिका बिजनेस में पति का साथ भी देती हैं. एक्ट्रेस की अगर दोनों बेटियों की बात करें तो जूही और निधि हैं. दीपिका की दोनों बेटियां मां की तरह खूबसूरत हैं, लेकिन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रहती हैं. निधि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और बेहद ग्लैमरस हैं. निधि अपनी मां की तरह ज्यादा लगती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर अपने मेकअप से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.
दीपिका चिखलिया का वर्कफ्रंट
दीपिका की दूसरी बेटी जूही की अगर बात करें तो वह अपनी लाइफ को पर्सनल रखती हैं. दीपिका की दोनों बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अपने अकाउंट पर प्राइवेसी लगा रखी है. बात करें दीपिका की तो वह राजेश खन्ना संग भी फिल्म कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म बाला (2019) में देखा गया था. फिल्म वह यामी गौतम की ग्लैमरस मां के रोल में दिखी थीं. गौरतलब है कि दीपिका ने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली (1985) में मंदाकिनी के रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था, लेकिन शो-मैन ने उन्हें इस रोल के लिए बच्ची कहकर वापस भेज दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं