विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

अरुणिता कांजीलाल की शादी का कार्ड मिलने पर पवनदीप राजन ने गाया ये दर्दभरा गाना, फैंस का यूं था रिएक्शन

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने अपने स्टाइल और गायकी से सभी का मन मोह लिया है गाने के साथ ही फैंस को उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद आती है.

अरुणिता कांजीलाल की शादी का कार्ड मिलने पर पवनदीप राजन ने गाया ये दर्दभरा गाना, फैंस का यूं था रिएक्शन
अरुणिता कांजीलाल की शादी का कार्ड मिलने पर पवनदीप राजन ने गाया ये दर्दभरा गाना
नई दिल्ली:

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने अपने स्टाइल और गायकी से सभी का मन मोह लिया है गाने के साथ ही फैंस को उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद आती है. वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जहां पवनदीप और अरुणिता से सवाल-जवाब करते दिखा जा सकता हैं. इस दौरान दोनों के एक सवाल किया गया कि अगर ऐसा हो जाए तो आप क्या गाना डेडिकेट करेंगे ? जिसके बाद दोनों के गाने ने माहौल ही बदल दिया.

धर्मेंद्र के साथ खड़ा यह लड़का बना एंग्री मैन ऑफ बॉलीवुड, उखाड़ डाला जमीन से हैंडपंप- नाम बताया तो चैंपियन

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुगंधा मिश्रा अरुणिता से पूछती हैं कि अगर पवनदीप आपको डांडिया मार दें तो आप कौन सा गाना गाएंगी ? वहीं अरुणिता 'हमपे ये किसने हरा रंग डाला' गाना डेडीकेट करती हैं. वहीं जब पवनदीप से आदित्य कहते हैं कि अगर आपको अरुणिता के शादी का कार्ड मिले तो आप का क्या रिएक्शन होगा ? वहीं पवनदीप रणबीर कपूर के पॉपुलर सॉन्ग 'अच्छा चलता हूं' गाते हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.


अपनी आवाज से दिल जीतने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) इंडियन आइडल का खिताब भी जीत चुके हैं. जहां पवनदीप विनर रहे थे वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर थीं बता दें कि शो के दौरान ही दोनों की केमिस्ट्री ने धूम मचाई थी. दोनों के प्यारे फनी मोमेंट भी शो के दौरान देखे गए थे.

आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com