विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2021

ग्लैमरस अंदाज में एजाज खान के साथ स्पॉट हुईं पवित्र पुनिया, फैन्स बोले- नजर ना लगे...देखें Video

पवित्र पुनिया और एजाज खान का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ग्लैमरस अंदाज में एजाज खान के साथ स्पॉट हुईं पवित्र पुनिया, फैन्स बोले- नजर ना लगे...देखें Video
एजाज खान और पवित्र पुनिया का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के बाद पवित्र पुनिया और एजाज खान ज्यादातर एक साथ ही नजर आते हैं. एजाज-पवित्र की जोड़ी आए दिन चर्चा में रहती है. बाहर एक साथ स्पॉट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की लवी-डवी फोटोज वायरल होती ही रहती हैं. एक बार फिर उन्हें एक साथ स्पॉट किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस जोड़ी का ताजा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एजाज-पवित्र के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री है देखने को मिल रही है.

वायरल हुआ पवित्र-एजाज का वीडियो 

इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल पेज बॉलीवुड पैप से शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. जहां एजाज ने ब्लैक शर्ट पहनी है तो वहीं पवित्र ब्लैक कलर की टॉप और टाइगर प्रिंट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. दोनों के फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'बुरी नजर से बचाए ऊपरवाला'. 

गौरतलब है कि एजाज-पवित्र की जोड़ी बिग बॉस के घर में ही बनी थी. शो के दौरान ही एजाज ने पवित्र के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. फिलहाल दोनों मुंबई में एक साथ रह रहे हैं. बता दें, पवित्र पुनिया एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने बिग बॉस में  खूब ग्लैमर बिखेरा था. यहीं उनकी मुलाकात टीवी स्टार एजाज खान से हुई थी, जो बाद में एक स्ट्रांग रिलेशनशिप में बदल गई. 

पवित्र ने 2009 में की थी करियर की शुरुआत

पवित्र पुनिया को सबसे पहले साल 2009 में टीवी के चर्चित शो 'स्‍प्‍ल‍िट्सविला 3' में देखा गया था. इस शो से मशहूर होने के बाद पवित्र को कुछ ही समय में 'लव यू जिंदगी', 'नागिन 3' और 'कवच' जैसे शोज में काम करने का मौका मिला. पवित्र का 22 अगस्त 1988 को यूपी के बागपत जिले में जन्म हुआ, जबकि दिल्ली में वे पली बढ़ी हैं. एजाज खान के साथ अक्सर उनकी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com