विज्ञापन

CID 2 में ACP प्रद्युम्न की वापसी होते ही पार्थ समथान ने छोड़ा शो, बताया शो में आगे क्या होगा!

एक्टर पार्थ समथान ने सीआईडी सीजन 2 में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाया था, जिसे फैंस अब सोनी टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर देख सकते हैं. 

CID 2 में ACP प्रद्युम्न की वापसी होते ही पार्थ समथान ने छोड़ा शो, बताया शो में आगे क्या होगा!
सीआईडी 2 से पार्थ समथान की हुई एग्जिट
नई दिल्ली:

साआईडी 2 टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है, जिसमें हाल ही में एक ट्विस्ट आया और एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाई गई. जबकि एसीपी आयुष्मान के रोल में शो में एक्टर पार्थ समथान की एंट्री हुई. लेकिन अब शिवाजी साटम अपने पॉपुलर किरदार में वापसी कर चुके हैं, जिसके चलते पार्थ समथान के किरदार का शो को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर पार्थ ने अपने सीआईडी शो का हिस्सा बने और शो को अलविदा कहने पर रिएक्शन दिया है. 

पार्थ समथान ने खुलासा किया की वह सीआईडी 2 में सिर्फ कुछ एपिसोड के लिए गेस्ट अपीयरेंस देने वाले थे. एक्टर ने कहा, "सीआईडी ​​जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, भले ही यह थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो. मैं एक गेस्ट अपीयरेंस के लिए सिर्फ कुछ एपिसोड के लिए ही जुड़ा था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया. शुरुआत में, हम इस पर कोई पुष्टि नहीं कर सकते थे क्योंकि इससे शो का उत्साह खराब हो जाता. और अब शिवाजी सर की वापसी के साथ, जल्द ही  रोमांचक मोड़ सामने आएगा."

 गौरतलब है कि हाल ही में पार्थ समथान ने नए ट्विस्ट की झलक एक इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शिवाजी साटम का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ पार्थ ने कैप्शन में लिखा था, "एसीपी प्रद्युमन उर्फ ​​शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करना मजेदार और मनोरंजन से भरपूर था. एक बेहतरीन इंसान."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com