सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग मूव्स और किलर स्टाइल से फैंस के दिलों की धडकनें बढ़ाने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. नोरा अभी तक किसी लीड रोल में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों उनके धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में नोरा (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें वे डांस नहीं बल्कि गाना गाती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल ये वीडियो 'डांस दीवाने' के सेट का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) शो के दूसरे जज तुषार कालिया (Tushar Kalia) के साथ बड़े ही कूल अंदाज में नजर आती हैं. वीडियो में नोरा और तुषार मिलकर 'मिर्ची (Mirchi)' गाने पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं नोरा माइक पर गाने के बोल भी दोहरा रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है. बता दें, यह एक्ट्रेस का पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है. इससे पहले नोरा के लावणी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इस वीडियो में नोरा (Nora Fatehi Dance) अपने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'हाय गर्मी' पर डांस करती नजर आई थीं. वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की थी.
वहीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. नोरा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म में नोरा का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं