विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

‘मिले जब हम तुम के’ के 'सम्राट' का बदला पूरा लुक, 37 साल के मोहित सहगल की तस्वीरें देख फैंस भी कहेंगे क्या हैं 'गुंजन के सम्राट'

साल 2008 में आया सीरियल मिले जब हम तुम यंगस्टर्स के बीच पहचान बना गया. वहीं सम्राट शेरगिल के किरदार में मोहित सहगल को पॉपुलैरिटी हासिल हुई. हालांकि अब 15 सालों में एक्टर का लुक पूरी तरह बदल चुका है. वहीं अब वह सिंगल मैन नहीं बल्कि सनाया ईरानी के पति के रुप में मैरिड मैन हैं.

‘मिले जब हम तुम के’ के 'सम्राट' का बदला पूरा लुक, 37 साल के मोहित सहगल की तस्वीरें देख फैंस भी कहेंगे क्या हैं 'गुंजन के सम्राट'
मिले जब हम तुम के सम्राट यानी एक्टर मोहित सहगल का बदला लुक
नई दिल्ली:

टीवी के लाडले ‘सम्राट' मोहित सहगल तो याद ही होंगे आपको. सम्राट इसलिए क्योंकि इसी नाम का किरदार उन्होंने छोटे पर्दे पर पहली बार अदा किया. और, फैन्स के दिलो दिमाग पर इसी नाम के साथ काबिज भी हो गए. साल 2008 में छोटे पर्दे पर आया एक लंबा चलने वाला सीरियल मिले जब हम तुम. सितंबर 2008 में स्टार वन पर शुरू हुए इस सीरियल में मोहित सहगल जिस किरदार में दिखे उसका नाम था ‘सम्राट शेरगिल'. इस शो के बाद मोहित सहगल ने दर्शकों को खूब मोहित किया. और छोटे पर्दे ने उनको मोहित किया जिसके बाद मोहित सहगल ने पलटकर बड़े पर्दे का रुख नहीं किया और यहीं के होकर रह गए. मोहित सहगल का ये शो छोटे पर्दे पर तकरीबन दो साल तक चला. इसी सीरियल में वो पहली बार एक्ट्रेस सनाया ईरानी से मिले.

साल 2016 में दोनों की  शादी हुई. शादी के भी अब करीब सात साल हो चुके हैं. तब से लेकर अब तक मोहित सहगल में जबरदस्त बदलाव आया है. हैंडसम तो वो पहले से ही थे, अब काफी स्टाइलिश और कूल भी नजर आने लगे हैं.

छोटे पर्दे से हर दिल के सम्राट बने मोहित सहगल ने मिले जब हम तुम के बाद भी कई सीरियल्स में काम किया वो छोटे पर्दे के दो मशहूर रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा' और ‘मीठी छुरी नंबर 1' को होस्ट भी कर चुके हैं.एक्टिंग के धुरंधर मोहित सहगल डांस के मामले में भी कम नहीं है. मोहित सहगल ने अपनी पत्नी सनाया ईरानी के साथ ‘नच बलिए 8' में हिस्सा लिया था. इस शो में दोनों की जोड़ी सेकंड रनरअप रही थी.

मोहित सहगल ‘मुझे कुछ कहती- ये खामोशियां', ‘कुबूल है', ‘तुम्हारी पाखी', ‘सरोजिनी-एक नई पहल' और ‘नागिन' जैसे हिट शो का भी अहम हिस्सा रहे हैं. ‘कबूल है' में हैदर शेख का किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवार्ड 2014 भी जीत चुके हैं.

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: