विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

BB OTT 2: सपने को पूरा करने के लिए घर से भाग गई थीं मनीषा रानी, शादियों में बनी वेट्रेस, किया ऐसा काम खानी पड़ी थी जेल की हवा

बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की मनीषा रानी का भोजपुरी और ठेठ अंदाज हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. अपने वीडियोज को लेकर पॉपुलर मनीषा अब सभी की चहेती बन रही हैं. खुद सलमान खान को भी उनका अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

BB OTT 2: सपने को पूरा करने के लिए घर से भाग गई थीं मनीषा रानी, शादियों में बनी वेट्रेस, किया ऐसा काम खानी पड़ी थी जेल की हवा
बिग बॉस ओटीटी 2 में सभी का दिल जीत रहीं मनीषा रानी
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन चल रहा है. इस बार शो को करण जौहर नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट इस बार शो का हिस्सा हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं मनीषा रानी. सलमान खान के इंट्रोड्यूस कराने के बाद से ही मनीषा ने अपने मजेदार अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. उनके इस अंदाज से सलमान भी इंप्रेस हो गए. मनीषा की तुलना 'बिग बॉस 16' की अर्चना गौतम और 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल से हो रही है. उन्हें शो की एंटरटेनमेंट क्वीन के तौर पर देखा जा रहा है.

कौन हैं मनीषा रानी?

बिहार के मुंगेर से आने वाली मनीषा रानी का जन्म 5 सितंबर, 1997 को हुआ. कॉमर्स से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने बतौर डांसर करियर की शुरुआत की. मनीषा डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' का हिस्सा बनीं. DID के एक एपिसोड में दिवंगत एक्टर पुनीत कुमार को मनीषा ने मजाक-मजाक में माला पहना दी थी और उनके साथ खूब फ्लर्ट किया था.

घर से भाग गई थीं मनीषा रानी

बिग बॉस ओटीटी 2 में अपना जलवा बिखेर रहीं मनीषा रानी डांसर बनने का सपना लिए बिहार से भाग गई थीं. बिग बॉस के घर में अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में मनीषा रानी ने बताया था कि मेरे पिता मुझे डांस सीखने की अनुमति नहीं दे रहे थे, इसलिए उनके नाम एक चिट्ठी छोड़ मैं अपने एक दोस्त के साथ भाग गई. मैं बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गई थी. टिकट न होने की वजह से पुलिस ने पकड़ लिया और 2 घंटे जेल में गुजारने पड़े. मनीषा घर नहीं लौटना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कोलकाता में वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर का काम किया.

'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रहते हुए उन्होंने एक बार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ भी फ्लर्ट किया और उनकी एक्टिंग हिट रही. टिक-टॉक वीडियोज से मनीषा को और भी ज्यादा फेम मिला. उनका भोजपुरी अंदाज हर किसी को भाता है. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके फॉलोवर्स की संख्या 5.4 मिलियन है.

'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा हैं मनीष रानी

मनीषा रानी अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में अपना जलवा और अंदाज दिखा रही हैं. उनके अलावा इस शो में अविनाश सचदेव, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, आशिका भाटिया जैसे स्टार हैं. यह शो जियो सिनेमा में फ्री में देख सकते हैं.

ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: